अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतिम दिन अलखनाथ मंदिर परिसर में लगा विधिक जागरूकता शिविर

बरेली, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण सप्ताह के अंतिम दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अलखनाथ मंदिर परिसर में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिला अधिकारों के अंतर्गत निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु पैरालीगल वॉलिंटियर सपना द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ लिपिक बालकराम पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सपना, रजत कुमार, शुभम राय उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper