अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में बरेली जनपद के कृषकों का एक्सपोजर भ्रमण

बरेली, 20 अक्टूबर । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र, द्वारा भारत सरकार की परियोजना फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी मे बरेली जनपद के कृषकों का एक्सपोजर भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया की कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है, इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जनपद के कृषकों को कृषि के क्षेत्र में हो रहे नई तकनीको के बारे मे अवगत कराना है। किसान मेला मे कृषि विज्ञान केंद्र से श्री आर एल सागर एवं श्री. डी डी शर्मा और संयुक्त निदेशालय (प्रसार शिक्षा) से श्री वीर सिंह ने किसानो को फसल अवशेष प्रबंधन संबंधी यंत्रो की प्रदर्शनी दिखाई और यंत्रो के उपयोग और उनकी उपलब्धता के बारे मे जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे 120 कृषको ने प्रतिभागिता की। बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper