अग्रिम आयकर जमा कराने हेतु आयकर विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

बरेली: आयकर विभाग के मुख्य आयकर आयुक्त, बरेली कार्यालय द्वारा आयकरदाताओं को अग्रिम आयकर जमा कराने हेतु कल एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन आयकर कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में बरेली क्षेत्र के आयकर के वरिष्ठ सलाहकार उपस्थित हुए और इस विषय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में आयकरदाताओं को अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) की तिमाही को सही एवं निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत जमा करने को भी कहा गया। ज्ञात हो कि तीसरी तिमाही की अग्रिम आयकर जमा करने की निर्धारित तिथि 15 दिसम्बर, 2022 है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयकर आयुक्त श्री मनीष कुमार ने अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) को जमा करने से करदाता को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उद्योगों की आर्थिक वृद्धि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सलाहकारों/आयकरदाताओं से यह भी निवेदन किया कि आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अनुरूप स्वतः निर्धारण आयकर के बदले अग्रिम आयकर जमा करें।

आयकर अधिकारी मिर्जा मु0 कल्ब अब्बास एवं राजीव मिश्रा ने भी कार्यक्रम में आये आयकरदाताओं को सम्बोधित किया एवं अग्रिम कर के लाभ से लोगों को अवगत कराया। अंत में आयकर निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में श्री शरद मिश्रा, अध्यक्ष आयकर बार एसोसिएशन, श्रीकुमार, श्री विजय गोयल, श्री राजन विद्यार्थी, श्री नितिश टंडन, श्री राकेश कुमार, श्री रविन्द्र अग्रवाल, श्रीसर्वोदय मनी प्रजापत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper