अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को कुचलने से उस पर सवार तीन की हुई भयानक मौत
सोनभद्र।मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर दुद्धी से बाजार करके घर वापस जा रहे,बाइक सवारों को अज्ञात वाहन द्वारा मारी गई टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए जिससे बाइक सवार पति, गर्भवती पत्नी व 4 साल के बेटे की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दुद्धी से लगभग 10 कि मी दूर हाथीनाला थाना क्षेत्र के कुशहवा रोड जाने वाले मोड़ के पास घटित हुई। पता चला कि घंटों बाद राहगीरों ने सभी मृतकों को देख हाथीनाला पुलिस को सूचना दी, जिस पर थानाध्यक्ष हाथीनाला श्याम बिहारी अपने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी मृतक शवों को कब्जे में ले कर पहचान करायी तत्पश्चात शवों को पीएम हेतु भेजवाया सभी मृतक साउडीह गांव हाथीनाला के रहने वाले हैं।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के सभी की हृदय विदारक मौत से गांव और आसपास के जानने वालों में दर्द भरा सन्नाटा छा गया है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र