अनेकता में एकता का संदेश लिए रूहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का समापन समारोह संपन्न
बरेली , 04 मार्च । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का समापन समारोह अटल सभागार में आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बरेली मंडल की मंडलायुक्त रह चुकी श्रीमती संयुक्ता समद्दार रही एवं विशेष अतिथि एडीएम प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने की। इसके साथ पीसीएस नीरज पाठक जी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शिविर निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह दिया। आईएएस संयुक्ता समद्दार ने सभी युवाओं को जी20 और वाई20 में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। सभी राज्यों के स्वयंसेवकों ने अपने अपने अनुभव शेयर किए,जिसमे बिहार से शिव सागर और दिव्या,मध्य प्रदेश से सोयल और रजत और अन्य ने अपने अनुभव साझा किए और नाथ नगरी बरेली और रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इतिहास और आतिथ्य को सराहा।
शिविर में आयोजित निम्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों को 11 राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार जी ने किया। कार्यक्रम में राजेश तिवारी,बसंत लाल एवं मोहित शर्मा की टीम जिसमे गौरव, शारिक, अनमंता,संजना,रिद्धिका,सुमित,सुंदरम,अंकित,हेमंत,रजत का शिविर संचालन में सहयोग रहा ,जिनका भी सम्मान किया गया । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट