अपर जिलाधिकारी नगर एवं पुलिस अधीक्षक नगर की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान पवित्र माह पर्व के त्यौहारों के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 24 मार्च। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान पवित्र माह पर्व के त्यौहारों के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी धर्म गुरुओं तथा पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाई-चारे के साथ चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान माह पर्व के त्यौहारों को मनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी का त्यौहार तथा 24 मार्च, 2023 से शुरू होने वाले रमजान माह पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार को मनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परम्परा न डाली जाए और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को ठेस न पहुँचे। उन्होंने जल निगम एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान माह पर्व के त्यौहारों पर पानी व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि मन्दिरां व मस्जिदों के आस-पास साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए।
पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि शासन की मंशानुरूप कही पर किसी प्रकार का आयोजन करने से पूर्व नगर मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस निकाले तो उसे नियमानुसार ही निकाला जाए। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान माह पर्व के त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था पूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान माह पर्व के त्यौहारों को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए।
पीस कमेटी के सदस्य जनार्दन आचार्य तथा हाजी जावेद सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी तथा रमजान माह पर्व के त्यौहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने के लिए प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राममोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी फरीदपुर, उप जिलाधिकारी नवाबगंज, समस्त पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी, सभी धर्म के धर्मगुरुओं तथा पीस कमेटी के सभी सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper