अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न

बरेली, 22 फरवरी। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पांडेय की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर को व्यापारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम में फेरी नीति के तहत 16 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, जिसमें से अभी तक 5 की सूची उपलब्ध करायी गयी। जिस पर अपर जिलाधिकारी नगर ने अपर नगर आयुक्त को शेष वेंडिंग जोन की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी नगर को व्यापारियों ने अवगत कराया कि कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्य में अत्यधिक समय लग रहा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी नगर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर नगर आयुक्त को इसमें सुधार के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी नगर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि व्यापार स्थल पर हाउस टैक्स, जलकर बकाया के सम्बन्ध में व्यापारियों की जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्हें दूर कर इसकी एक प्रति व्यापारियों को भी उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, एल.डी.एम. श्रीमती सुषमा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper