अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन मोटरसाईकिल दुर्घटना के पीड़ितों को प्रतिकर दिलाये जाने हेतु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 06 जुलाई। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में आज हिट एण्ड रन मोटरसाईकिल दुर्घटना के पीड़ितों को प्रतिकर दिलाये जाने हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि बैठक हर तीन माह में की जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी निरन्तर मानीटरिंग की जाये। पुलिस अधीक्षक यातायात ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अभी तक हिट एण्ड रन के 10 केस पेण्डिंग में हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह, ए0आर0टी0ओ0 श्री संदीप जायसवाल, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper