अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में राजस्व/कर करेत्तर कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली: अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व/कर करेत्तर कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया ने कहा कि अभी तक कई जगहों पर एण्टी भू-माफिया का चयन नहीं हो पाया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों में जो भी पेंडेंसी है उसे शीघ्र पूर्ण कर इसकी लगातार उप जिलाधिकारी स्तर से मानीटरिंग भी की जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर को मेनटेन रखा जाये।

उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों में अब तक 5 साल पुराने वाद समाप्त नहीं हो पाये हैं उन्हें शीघ्र समाप्त किया जाये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित बी0एल0ओ0 का वेतन रोकने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन तहसीलों में बी0एल0ओ0 का कार्य धीमी गति से चल रहा है उसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डा0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper