अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र ने पटाखा विक्रेताओं से कहा कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही पटाखों की बिक्री की जाए
बरेली: अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली श्री राजकुमार की अध्यक्षता में कल आगामी त्यौहारों के अवसर पर पटाखों के विक्रेताओं के सम्बन्ध बैठक सम्पन्न हुई। अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली श्री राजकुमार ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने पटाखों के विक्रेताओं से कहा कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही पटाखों की विक्री की जाए। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद गंगा यमुनी तहजीब की संस्कृति के लिए जाना जाता है, इसको हमेशा बनाए रखें। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से अपेक्षा की है कि शासन की जो भी गाइडलाइन है उसका पालन करते हुए पटाखों का विक्रय करें। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से कहा कि जहां पर पटाखों की दुकान चिन्हित की गई है वही पर दुकानें लगाएं। उन्होंने पटाखों की दुकानों/गोदाम में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखे और अगरबत्ती का भी प्रयोग न करने की सलाह दी। क्योंकि इनसे दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक रहती है।
अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली श्री राजकुमार ने यह भी निर्देश दिए कि जिस दुकान/गोदाम में पटाखे रखे है वहां पर एक व्यक्ति हमेशा रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे प्रशासन को कार्यवाही करने की जरूरत पड़े। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था रखें। उन्होंने सभी सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में दीपावली के त्यौहार पर समय-समय पर भ्रमण करते रहे।
बैठक में आईजी पुलिस श्री रमित शर्मा, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डा0 आरडी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा समाजसेवी, पटाखा विक्रेता भी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सकसेना की रिपोर्ट