अभी-अभी: यूपी में कार व ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
देवरिया. देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर लोग जुट गए और ट्रक चालक को पकड़ लिया। मरने वाले सभी रुद्रपुर निवासी हैं। वह पूजा-अर्चन के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे।
रुद्रपुर भर टोली निवासी प्रमिला देवी (50), त्रिशूला (40), गीता (45), सिद्धी (35), रिपुसूदन (3) की मौत हो गई। जबकि देवेश (30), अंजना (30), गुड़िया (2 ) घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------