अमित शाह के बाद धर्मेंद्र प्रधान को भी हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद कोरोना ने पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को भी चपेट में ले लिया है। प्रधान (Dharmendra Pradhan) की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा- कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना 50,000 से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 18.5 लाख से ज्यादा लोग वायरस के चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान, 803 मरीजों की मौत हुई। रविवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनका भी मेदांता अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।