अवध विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न, डॉ. गगन छाबड़ा ने स्वर्ण पदक पाकर बढ़ाया मेयो इंस्टिट्यूट का मान

बाराबंकी। अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को जिले के मेयो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस के छात्र डॉ. गगन छाबड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वह 2016 बैच के छात्र हैं। विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पर होने की वजह से उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

वहीं जिले के हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सफेदाबाद के तीन परास्नातक मेडिकल मेधावी डॉक्टर सम्मानित किए गए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमडी पैथोलॉजी परास्नातक पास डॉ. सिद्धार्थ गंगवार, डॉ. शिखा पाल व डॉ. अर्चना वर्मा को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इसके लिए तीनों मेधावियों को डॉ. आमोद कुमार सचान, डॉ. ऋचा मिश्रा, आचार्य सुधीर कुमार ने शुभकामनाएं दीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper