आई .टी .आई.उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों हेतु एक दिवसीय मेले का आयोजन

बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी0बी0 गंज में दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक एक दिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संचालित वेबपोर्टल www.apprenticeshipindia.org के माध्यम से अपनी औद्योगिक इकाई/अधिष्ठान का पंजीकरण करना है। (अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार 30 से अधिक कार्मिकों की इकाई वाले अधिष्ठान/उद्योगों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाया जाना है।) अभ्यार्थियों को शिशिक्षु के रूप में नियमानुसार अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पोर्टल पर आवश्यकतानुसार वैकेंसी (रिक्त शिशिक्षु पद) क्रिएट करना है। उन्होंने कहा कि दिनांक 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एकदिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) में प्रतिभाग कर प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार करते हुए अपनी वैकेंसी के अनुरूप मैच मेकिंग करवाते हुए अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर बॉण्ड जनरेट सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना है।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper