आई वी आर आई के स्थापना दिवस के दूसरे दिन 15 खेलों के साथ संसकृतिक सन्ध्या का आयोजन
बरेली, 09 दिसम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर स के 133वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2022 के दूसरे दिन कल 15 खेलों के साथ एक सांस्कृतिक संध्या (पुनरागमन) का आयोजन किया गया। कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में स्टाफ की टीम छात्रों से 36-30 से विजयी रही। अन्य खेलों में स्टाफ बनाम छात्र हॉकी मैच में स्टाफ ने छात्रों को 1-0 से जबकि वॉलीबाल मैच में स्टाफ ने छात्रों को 2-0 से मात दी। बास्केटबॉल मैच में छात्र 21 तथा स्टाफ 14 के स्कोर पर रहे जबकि फुटबॉल मैच में भी छात्र बनाम स्टाफ मैच मे छात्र 3 गोल और स्टाफ 2 गोल कर विजेता और रनर घोषित किये गये।
खेल प्रतियागिताओं में पाँच किलोमीटर की साइकिल रेस (छात्र) में लक्ष्य कुमार-प्रथम, हृदयांशु- द्वितीय एवं डॉ. विकास भारद्वाज- तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की लम्बी कूद प्रतियोगिता में डॉ.किरणमयी- प्रथम, डॉ. पूनम कुमारी- द्वितीय एवं डॉ. चैत्रा एस.एन.- तृतीय स्थान पर रही। स्टाफ महिला की लम्बी कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी देवी- प्रथम, डॉ. सोनल- द्वितीय एवं पूजा कुमारी तृतीय स्थान पाने मे कामयाब हुईं। धीमी साईकिल रेस (महिला) स्टाफ में डॉ. सोनल – प्रथम, पूजा कुमारी – द्वितीय एवं सुमन कुमारी – तृतीय स्थान पर विजयी रही। इसी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से डॉ. किरणमयी – प्रथम, डॉ. मेघना गुप्ता – द्वितीय तथा डॉ. वन्दिता मिश्रा – तृतीय घोषित की गई। छात्रों की धीमी साइकिल प्रतियोगिता में ज्योति भूषण बलवन्त राय – प्रथम, अखिल राठौर – द्वितीय एवं सचिन यादव – तृतीय विजयी घोषित किये गये। 1500 मीटर स्टाफ (पुरूष) दौड़ में नैमिष मिश्रा – प्रथम, अनिल कुमार – द्वितीय तथा विक्रम – तृतीय घोषित कियें गये जबकि इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में डॉ. सप्तर्षि लाहिड़ी – प्रथम, डॉ. प्रदीप दीवान – द्वितीय तथा डॉ. राहुल श्योराण – तृतीय स्थान पर रहें। स्टाफ की 5 कि. मी. साइकिल रेस में महेश कुमार सिंह – प्रथम, अब्दुल जाबिर खान – द्वितीय तथा इरशाद हुसैन – तृतीय स्थान पर रहे। धीमी साइकिल रेस स्टाफ – पुरूष में अब्दुल जाबिर खान – प्रथम, इरशाद हुसैन – द्वितीय तथा इनस खान – तृतीय स्थान पर रहे।1500 मीटर (छात्रा) की दौड़ में सोनम भारद्वाज – प्रथम, सुरेखा दास – द्वितीय तथा वन्दिता मिश्रा – तृतीय रहीं। स्टाफ (पुरूषों) की लम्बी कूद में रजनीश कुमार – प्रथम, इनस खान – द्वितीय तथा प्रताप बोरा – तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता मेें स्टाफ के बच्चों की दौड़ में अनुराग ठाकुर – प्रथम, मो. सैफ – द्वितीय तथा नकुल कुमार तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गये। छात्रोें की लम्बी कूद प्रतियोगिता में डॉ. फसल उर रहमान – प्रथम, डॉ. शमी – द्वितीय तथा डॉ. भारत सैनी – तृतीय घोषित किये गये।
बरेली से ए सी सक्सेना ।