आई वी आर आई में अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत शूकर पालन उधमिता के माध्यम से कृषक सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न 

बरेली 30 मई । भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  द्वारा अनुसूचित जाति  के बेरोजगार युवाओ को  शूकर के बच्चे एवं शूकर आहार का  वितरण संस्थान के निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त  ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत कृषकों एवं ग्रामीण युवाओं तथा महिलाओं  के सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शूकर पालन उद्यमिता भी शामिल है ।
कार्यक्रम में डॉ रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा ने कृषकों एवं युवा ग्रामीणों हेतु शूकर पालन को लाभदायक व्यवसाय बताया तथा उपस्थित पशुपालकों को इन कार्यक्रमों में कृषकों को सहभागिता बढ़ाने पर एवं संस्थान द्वारा प्रदत्त सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु कृषकों को अनुरोध किया।
अनुसूचित जाति उप-योजना  के कोऑर्डिनेटर डॉ बी. पी. सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत संस्थान  द्वारा इस कार्यक्रम में बरेली जनपद के बहेड़ी, भेरपुरा, बादशाह नगर, आसपुर हसन, घनघोरा  घनघोरी  तथा नेकपुर बाज के पशु पालकों को 40 शूकर के बच्चे / पिगलेट तथा 12 कुंतल शूकर आहार भी वितरित किया गया ताकि बेरोजगार युवा  गाँव में ही रहकर शूकर  व्यवसाय  आय अर्जित करे  तथा  अन्य युवाओं को भी  गाँव में ही रोजगार के अवसर प्रदान कर सके । इस अवसर पर प्रभारीएलपीएम डॉ.  मुकेश सिंह, विभागाध्यक्ष पशु अनुवंशिकी  डॉ ज्ञानेन्द्र गौड़, प्रभारी- शूकर उत्पादन डॉ. अनुज चौहान उपस्थित रहे ।                            बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper