आई वी आर आई में “शांत मन के लिए ध्यान”विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ
बरेली: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा “शांत मन के लिए ध्यान” विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला कल शुभारम्भ हूआ। यह कार्यशाला सस्थान के छात्र कल्याण कार्यालय तथा हार्टफुलनेस ट्रस्ट, हेदराबाद द्वारा आयोजित की जा रही है ।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि योग और ध्यान से मन मानसिक शांति, एकाग्रता, दृढ़ मनोबल, मन को निर्विचार करना आदि संभव है। उन्होने छात्रों को कहा कि जीवन मे योग और ध्यान को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि भारत सरकार भी योग और ध्यान को बड़ावा दे रही हैं और भारतीय कृषि अनुसंधान के कई संस्थानों मैं योग और ध्यान के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
हार्टफुलनेस ट्रस्ट, हेदराबाद संस्था के बारे में बताते हुए संस्थान के संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डॉ एस के मेंदिरता ने कहा कि हार्टफुलनेस ट्रस्ट, हेदराबाद का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के साथ करार हुआ है जिसके अंतर्गत यह ट्रस्ट पूरे परिषद के अनुसन्धानों में अपनी कार्यशाला आयोजित कर रहा है ।
हार्टफुलनेस ट्रस्ट, हेदराबाद के ज़ोनल कोडिनेटर श्री मोहन स्वरूप ने बताया कि इस कार्यशाला में जीवन को संतुलित केसे करें, कैसे अपने तनाव को दूर करें योग और ध्यान से अपने जीवन को संतुलित करना बतया जाएगा ।
हार्टफुलनेस ट्रस्ट के ट्रेनर श्री संजीव चौधरी ने ट्रस्ट के बारे बताते हुए कहा कि वह सत्ताईस सालों से इस ट्रस्ट से जुड़ा हुआ हूँ । उन्होने उपस्थित छात्रों तथा वैज्ञानिकों को सहयोग लिविंग लाइब्ररी, एक्टिविटी टाइम तथा ध्यान करना सिखाया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक (शोध), डॉ एस के सिंह, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ महेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक, प्रशासन श्री राकेश कुमार, छात्र कल्याण कार्यालय के डॉ एस के साहा, डॉ रूपसी तिवारी सहित संस्थान के विभागधायक्ष, वैज्ञानिक एवं छात्र उपस्थित रहे ।
बरेली से ए सी सक्सेना ।