आई वी आर आई में संयुक्त कर्मचारी परिषद की प्रथम आम सभा की बैठक सम्पन्न
बरेली ,19 जनवरी । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा संस्थान संयुक्त कर्मचारी परिषद की कल प्रथम आम सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा कर्मचारी हित में काम करने का आश्वासन दिया गया।
कर्मचारी परिषद के सचिव मनोज पाठक ने सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों का चुनाव में मतदान करने हेतु आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी चयनित सदस्यों का दायित्व है कि हम सर्वप्रथम अपने संस्थान को आगे ले जाने का कार्य करें तथा संस्थान के कर्मचारियों के हितों के कार्य करें। श्री पाठक ने कर्मचारियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों को अनुशासनात्मक तरीके से सम्पादित करें। कर्मचारियों की मांगो के लिए हम समय वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक वर्ग में कैडर रिव्यू में पोस्टें वापस लाने के संदर्भ में तथा तकनीकी वर्ग के वेतन निर्धारण तथा कुशल सह कर्मचारी वर्ग को एमएमसीपी दिलाने के सम्बन्ध में कार्य किया जायेगा।
इससे पूर्व आम सभा की शुरूआत करते हुए संस्थान के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री करूणेश शुक्ला द्वारा सर्वप्रथम सभी विजयी सदस्यों को मचं पर आमंत्रित किया तथा सभी सदस्यों का परिचय कराया। इसके पश्चात सभी सदस्यों जिनमें प्रशासनिक वर्ग से एस.पी.सिंह, उमंग तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, तथा धर्मेन्द्र तथा तकनीकी वर्ग से गोपाल दत्त पाण्डे, हरप्रीत सिंह तथा कुशल सह कर्मचारी वर्ग से आनन्द सिंह नयाल तथा जयपाल कश्यप तथा हनीफ खां ने अपने-अपनेे विचार रखे। इस अवसर पर कुशल सह कर्मचारी वर्ग से महिला श्रीमती रिंकी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संस्थान के बलवीर सिहं, डी.के. सपरा, शैलेस सागर, मनीष श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, कुन्दन सिंह नयाल, तारा सिंह सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट