आई सी ए आर के स्थापना दिवस पर आई वी आर आई के कई वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया
बरेली 18 जुलाई । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वैज्ञानिकों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94वें स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री कैलाश चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा त्रिलोचन महापात्रा तथा नीति आयोग के सदस्य डा रमेश चंद्र की उपस्थिति में कई पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा महेश चंद्र को जैविक खेती में सन 1996 से लगातार शोध तथा देश विदेश में प्रसार, प्रचार तथा कृषि विज्ञान में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिये रफी अहमद किदवई पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि एवं सम्बंध विज्ञान पर हिंदी में तकनीकी पुस्तक “पशुधन एवं कुक्कुट उत्पादन में जैव सुरक्षा” के लेखकों डा त्रिवेणी दत्त, निदेशक, डा रुपसी तिवारी, डा अनुज चौहान, डा अजित सिंह यादव तथा डा अमित कुमार को डॉ राजेंद्र प्रसाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2021 में संस्थान को सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजर्षी टंडन राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका “शालिहोत्र दर्शन” को गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी पत्रिका पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट