आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ एक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

बरेली, 24 दिसम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 19 से 25 दिसम्बर, 2022 के मध्य ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ जनपद में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल विकास भवन के सभागार में एक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सभी अधिकारी विभिन्न प्रकार के शिकायत यथा- मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान सन्दर्भ, ऑनलाइन सन्दर्भ का निस्तारण शिविर के माध्यम से प्रतिदिन कर रहे हैं, जिसके अन्तर्गत दिनांक 22 दिसम्बर, 2022 तक कुल 577 शिकायतों को तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर निस्तारित किया गया।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी ने आम जनमानस को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्त अधिकारियों से सहयोग मिल रहा है तथा भविष्य में निरन्तर सहयोग की अपेक्षा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित उपजिलाधिकारी, बहेड़ी द्वारा सुशासन सप्ताह के सम्बन्ध में बड़े अच्छे तरीके से प्रकाश डाला और बताया कि इस उद्देश्य की प्राप्ति तभी संभव है, जब सभी विभागों के निचले स्तर के कर्मचारियों में आपस में समन्वय हो। कुछ समस्याओं का निराकरण बिना पत्राचार के भी हो सकता है, ऐसी समस्याओं का समाधान सीधे संवाद एवं समन्वय करते हुए किया जाए, जिससे कि समय की भी बचत होगी।
उपायुक्त मनरेगा श्री गंगाराम ने कार्यशाला के बिन्दु विजन डाक्यूमेंट-2047/ जनपद विजन /100 के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा क्षेत्र, कृषि एवं अन्य, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, ढांचागत सुविधाएं, पर्यटन एवं जन सहभागिता के साथ गुड गवर्नेंस पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत के आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश के साथ-साथ जनपद के चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर करना है।
कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपनी विभागीय योजनाओं पर संक्षिप्त रूप से महत्वपूर्ण प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार से महिला कल्याण हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। कार्यशाला में भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज 03 महत्वपूर्ण बेस्ट प्रेक्टिसेज यथा निपुण भारत, दिशा एप्प एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत निपुण भारत के विषय पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा प्रकाश डाला गया।
उपजिलाधिकारी सदर, आंवला, मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर द्वारा भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार सुशासन पर व्यक्त किये गये। उन्होंने कहा कि जनपद के सराहनीय कार्यों से सम्बन्धित एक फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यशाला में किया।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत किये गये विचारों से सहमति प्रकट करते हुए कहा कि जन शिकायतों में जरूरतमंद व्यक्ति को विशेष रूप से देखकर उसकी समस्या का निस्तारण प्रत्येक दशा में त्वरित रूप से कराया जाये तथा विभागीय समन्वय बनाए रखा जाए, जिससे सरकारी कार्य त्वरित गति से पूर्ण किये जा सके।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper