आज पदभार ग्रहण करेंगी नवागत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी
बरेली,10 जून। बरेली की नवागत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे कल सांय स्थानीय सर्किट हाउस पहुंच गईं। मंडलायुक्त आज कमिश्नरी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगी।
नवागत मंडलायुक्त ने सर्किट हाउस में जनपद के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मंडलायुक्त को पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर आर.डी. पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडे, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने भी मंडलायुक्त का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट