आधार निर्माण फाउंडेशन इरेड़ा द्वारा नैपकिन वितरण कार्यक्रम

सोनभद्र: घोरावल ब्लॉक में युवतियों,महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और उनमें जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आधार निर्माण फाउंडेशन इरेड़ा द्वारा 2000 सेनेटरी नैपकिन के वितरण का लक्ष्य रखकर एस बी एस इंटरनेशनल स्कूल खजूरी – शाहगंज के सहयोग से वितरण हेतु वाहन को राज्य सभा सांसद श्री राम सकल द्वारा हरी झंडी दिखला कर रवाना किया गया.

इसके पूर्व इसका निरीक्षण भारत सरकार की तरफ से श्री रोहित गुप्ता जी द्वारा किया गया उन्होंने इस सेनेटरी नैपकिन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि 2000 गरीब महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन बांटने का लक्ष्य बहुत ही अच्छा है.

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के सूत्रधार एस बी एस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक द्वय पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप और उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज रहे.

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper