आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ दबिशो के दौरान कुल 7371ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 160 कुन्तल लहन बरामद
बरेली: जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के संयुक्त निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ विगत माह विभिन्न स्थानो पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गयी ।आबकारी विभाग की जिला एवं प्रवर्तन टीम द्वारा संदिग्ध ग्रामो भोजीपुरा,कंचनपुर,गिहार बस्ती,फतेहग्ंज पूर्बी,पचौमी,रौतापुर,ललितपुर गौटिया,पनवाड़ीया,रामगंगा कछार आदि 135 से अधिक ग्रामो पर दबिश की कार्यवाही की गयी ।
कुल1645 छापों के दौरान कुल 7371बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी व लगभग 160 कुन्तल लहन मौक़े पर ही नष्ट किया गया। दबिश के दौरान कुल 97 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
जिला आबकारी अधिकारी श्री वी पी सिंह ने लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं ।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट