आयुक्त विंध्याचल मंडल का सोनभद्र दौरा, निरीक्षण /समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र,आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज तहसील घोरावल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने परिसर के साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि लम्बित मुकदमों का निस्तारण समय से किया जाये, खतौनियों को समय से अपलोड किया जाये, जिससे लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके, जिससे खतौनी को लेकर किसी तरह की समस्या न होने पायें। इस दौरान उन्होंने मुकदमों सम्बन्धी पत्रावली, जारी किये गये आर0सी0 रजिस्टर, खतौनी रजिस्टर सहित अन्य जरूरी पत्रावलियों का जायजा लिया और इन सभी रिकार्डों को बेहतर तरीके से रख-रखाव के निर्देश उप जिलाधिकारी घोरावल व सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची/मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के कार्य में और तेजी लाया जाये, जिससे पहचान पत्र सम्बन्धी जरूरी कार्य में किसी प्रकार का लोगों को समस्या न होने पायें। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे क्लस्टर आवास का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये, जिससे आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही आवास निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्रियों के गुणवत्ता की जानकारी होती रहें।
तदुपरांत आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल का निरीक्षण किया, अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्सरे कक्ष, स्टोर रूम, मैटलनीटिल वींग, दवा वितरण कक्ष का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड करने के लिए टेक्नीशियन न होने के कारण एक्सरे मशीन का संचालन कार्य बाधित है, इसके लिए शासन स्तर पर पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन के माध्यम से अपोलो हास्पिटल के डाॅक्टरों जैसे मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जो यह सराहनीय कार्य है, इस कार्य को देखकर मण्डलायुक्त ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह से अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेक्नीशियन के माध्यम ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाये, जिससे बीमार लोगों का और बेहतर तरीके से ईलाज किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी घोरावल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोराव के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डाक्टर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper