इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 05 फरवरी। कानून व्यवस्था में सुधार से निवेश बढ़ रहा है। निवेश और उद्यमिता में प्रदेश नंबर वन बनने की ओर आगे बढ़ रहा है और जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की पहचान को बदलने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रयास हो रहे हैं। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 उसी की एक मजबूत कड़ी है। उक्त विचार व्यक्त किये हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के पूर्व कुलपति प्रो0 एस0के0 सिंह ने। वह इन्वर्टिस विश्वविद्यालय, बरेली के सभागार में कल आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को लखनऊ में आगामी 10 फरवरी को होने वाले समिट में युवा पीढ़ी को भाग लेने और देश को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में आईएएस श्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने उत्तर प्रदेश को विकसित और एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के मिशन की चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय की छात्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कुलपति वाईडीएस आर्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम को युवाओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को इन्वर्टिस विश्वविद्यालय की ओर से धन्यवाद दिया। प्रो0 एस0के0 सिंह ने अपने प्रस्तुतिकरण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुभकामना संदेश के वीडियो प्रदर्शित कर की। इस वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्व भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस ग्लोबल समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन सौर ऊर्जा, हैंडलूम, पॉवरलूम, आई0टी0, बायोफ्यूल, फिल्म-मीडिया, इलेक्ट्रिक वाहन, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग इंडस्ट्री, खिलौना निर्माण, सिविल एविएशन, हाउसिंग एण्ड रियल एस्टेट सहित विभिन्न सेक्टर्स में औद्योगिक जगत की जरूरतों के मुताबिक नीतियां तैयार की हैं। सरकार अब शिक्षा में वृद्धि के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा सेंटर आदि में नौकरियों की संभावनाएं और उनके विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रोफेसर एस0के0 सिंह ने बताया कि सरकार की प्रदेश सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश में एक विशाल मानव संसाधन पुल बनना तय है। हर क्षेत्र के लिए समुचित बजट का प्रावधान किया है और कई नए स्टार्टअप की योजनाएं भी बनाईं हैं। सारी नीतियां मुख्य रूप से स्वरोजगार और स्वविकास पर केंद्रित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को कृषि आधारित व बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर लाकर विकसित प्रदेश की श्रेणी में खड़ा करने का काम कर रही है। उन्होंने अपने प्रस्तुतिकरण में प्रदेश सरकार की उन सभी योजनाओं की चर्चा की। जिन्हें नीतिगत परिवर्तन के जरिए निवेश के लिए सरल और सहज बनाया गया है ताकि प्रदेश का युवा अपने उद्यम के सपने को पूरा कर सके। मुख्य वक्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं में उद्यामिता और निवेश को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही बीस से ज्यादा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं निवेशकों के लिए आसान बनाया गया है, जिससे बिना किसी परेशानी के युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सके। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेश के माहौल को और बेहतर करने के लिए नियमों में समयानुकूल बदलाव किए हैं। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में पशुधन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव आईएएस श्री देवेंद्र कुमार पांडेय विशेष अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में वह योग्यता व क्षमता है कि वह सफल उद्यमी बन सकें। नव उद्यमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि व गैर कृषि से जुड़े कई क्षेत्रों के लिए अपनी नीतियां घोषित की है। कई पुरानी नीतियों को अद्यतन किया गया है ताकि किसी भी उद्यमी को अपना व्यापार शुरू करने में कोई समस्या न आए। उन्होंने उत्तर प्रदेश को व्यापार के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल सहित बीस से ज्यादा योजनाएं छोटे, लघु और मध्यम श्रेणी के व्यवसाय के लिए नीतिगत रूप से सरल और सहज रूप में मौजूद हैं। प्रस्तुतिकरण के समापन के बाद मुख्य अतिथि प्रो0 एस0के0 पांडेय को कुलपति प्रो0 वाईडीएस आर्या ने स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान संयुक्त सचिव उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी आदि सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन से पूर्व बरेली के मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी श्री वाईपी सिंह भी मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 उमेश गौतम की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति वाईडीएस आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, डीन अकादमिक प्रो0 आरके शुक्ला, डीन प्रो0 मनीष गुप्ता डीन प्रो0 पीपी सिंह, कुलानुशासक प्रो0 कमलेश कुमार दुबे, सभी विभागों के अध्यक्ष, संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रुबीना वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper