उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता “बल्ला उठा, छक्का उठा” का किया गया उदघाटन, सात दिवसीय प्रतियोगिता में 9 टीमें ले रही है भाग

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल के अंबेडकर स्टेडियम में आज से स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा सात दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता “बल्ला उठा, छक्का उठा” का उदघाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विंध्याचल प्रतियोगिता के मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, रिहंद प्रतियोगिता के मुख्य महाप्रबंधक ए के चट्टोपाध्याय, सिंगरौली विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक राजीव अकोटकर, एनसीएल निगाही परियोजना के महाप्रबंधक हरीश दुहान सहित विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विंध्याचल सीआईएसएफ के कमांडेंट पंकज बलियान सहित उत्तर क्षेत्रीय परियोजनाओ मेजबान विंध्याचल सहित सिंगरौली, रिहंद, टांडा, ऊंचाहार, मौज़ा, झझर एवं दादरी की टीमों के खिलाड़ी सहित सुहासिनी संघ की उपधाक्षा सरोजा फनी कुमार सहित सुहासिनी संघ की पदाधिकारी मौजूद रहें। इस अवसर पर डीपीएस के छात्रों द्वारा बैंड के आकर्षक धुन पर प्रतियोगिता की उपस्थित सभी टीमों के खिलाड़ियों नें मार्च पास्ट किया।
प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर हवा में गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में महाप्रबंधक (एफ टी) के के होता नें आए हुये सभी अतिथियों एवं विभिन्न परियोजनाओं के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि विंध्याचल को इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विंध्याचल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार नें खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल में हार जीत से ज्यादा खेलभावना को महत्व देना है। श्री फनी कुमार नें विंध्याचल की मेजबानी में आयोजित हो रहे इस प्रतोयोगिता की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में रिहंद परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ए के चट्टोपाधाय्य, सिंगरौली विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक राजीव अकोटकर नें भी अपना सम्बोधन दिया।
प्रतियोगिता का उदघाटन मैच अंबेडकर स्टेडियम में मेजबान विंध्याचल तथा टांडा के बीच खेला गया। टांडा के टीम के कप्तान नें टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। विंध्याचल की टीम नें 19.4 ओवरों में 159 रन बनाए। विंध्याचल की ओर से तुलेश्वर ठाकुर नें अपनी टीम के लिए 48 रनों का योगदान किया। वही टांडा की ओर से गेदबाजी में साहिल धिमान नें अपना प्रदर्शन किया। विजय के लक्ष्य 160 को लेकर टांडा की टीम मैदान में उतरी। टांडा की टीम नें 71 रन बनाए। विन्ध्याचल की ओर से गेदबाजी में मोहित जोहर नें अपना प्रदर्शन किया। इस तरह प्रतियोगिता के प्रथम मैच में विंध्याचल की टीम विजयी रही। वही प्रतियोगिता का दूसरा मैच आज एनसीएल निगाही परियोजना के ग्राउंड में रिहंद एवं ऊंचाहार के बीच खेला गया। टास्क जीत कर रिहंद नें पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। वही बल्लेबाजी के लिए उत्तरी ऊंचाहार की टीम नें 163 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में उत्तरी रिहंद की टीम नें 136 रन बनाया। दुसरे मैच में रिहंद के राम निवास ने 70 रन बनाया। ऊंचाहार की ओर से गेदबाजी में जीतेन्द्र यादव नें अपना प्रदर्शन किया। इस तरह प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज ऊंचाहार की टीम विजयी रही।
सात दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अंबेडकर स्टेडियम में विंध्याचल का मुक़ाबला झझर से तथा निगाही स्टेडियम में दादरी का मुक़ाबला टांडा से और रिहंद का मुक़ाबला मेजा परियोजना से होगा। उदघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधन (मानव संसाधन) कामना शर्मा नें की। कार्यक्रम में आए हुये अतिथियों का आभार स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (हरित रसायन) सुजय कर्माकर नें ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, मुख्य चिकित्साधिकारी बी सी चतुर्वेदी, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधगण के साथ साथ स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित रहें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper