उत्तर प्रदेश में अब तक 16745 मीट्रिक टन हुई धान की खरीद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति कुन्तल कॉमन धान तथा 2060 रूपये प्रति कुंतल ग्रेड ‘ए‘ धान की निर्धारित दर से सीधे खरीद की जा रही है। अब तक 16745.30 मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना से अब तक 2733 किसान लाभान्वित हुए हैं। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------