उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे अयोध्या, मंदिर निर्माण की देखी प्रगति

अयोध्या । उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद मंदिर निर्माण के कार्य की प्रगति को देखा। इस मौके पर राज्यपाल आंनदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। उप राष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू विशेष ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या पहुंचे। उनको रवाना करने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी पहुंचे थे।

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रामजन्मभूमि परिसर को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। परिसर में पूरे दर्शन मार्ग से लेकर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। दर्शन मार्ग पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया। उन्हें राममंदिर का मॉडल स्मृति चिह्न् के रूप में दिया गया। रामलला के पुजारियों द्वारा उपराष्ट्रपति को विधिवत पूजन-अर्चन कराया गया।

ट्रस्ट व कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने प्रजेंटेशन के जरिए उपराष्ट्रपति को राममंदिर निर्माण की प्रगति के साथ-साथ भव्यता व बेमिसाल तकनीकी से भी अवगत कराया। इससे पहले जिस ट्रेन से उपराष्ट्रपति चले हैं उसमें दो इंजन लगे थे। एक आगे और एक पीछे। चारबाग स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म से उनकी ट्रेन रवाना की गई। इस कारण दून एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए। चारबाग स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

उपराष्ट्रपति नायडू तीन दिन की यूपी यात्रा के पहले दिन शाम को राजधानी लखनऊ पहुंचे। जहां रात को राज्यपाल ने नायडू के सममान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें मुख्यमंत्री अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों व अन्य सभी मंत्रियों के साथ शामिल हुए। नायडू अयोध्या से वाराणसी के लिए निकल जाएंगे। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र ने उप राष्ट्रपति के आगमन को अयोध्या और राम मंदिर के लिए ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि ट्रस्ट पूरे ह्रदय से उप राष्ट्रपति का स्वागत कर रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper