उप निदेशक कृषि श्री दीदार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न

बरेली, 16 मार्च। उप निदेशक कृषि श्री दीदार सिंह की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। किसान दिवस में जनपद बरेली के प्रगतिशील कृषकों एवं कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग,नलकूप विभाग, गन्ना विभाग तथा अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 रंजीत सिंह ने कृषकों को जानकारी दी कि इस समय आम के बागों में फूल आया हुआ है, जिस पर कीट प्रबंधन के कार्य इस समय किये जाने है, जिसमें आगामी समय में अच्छा फल प्राप्त हो सकें। साथ ही डॉ0 रंजीत सिंह ने आम के फूल पर छिड़काव करने की तकनीकी जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी। डॉ0 सिंह ने जायद सीजन में बोयी जाने वाली सब्जी लौकी, तोरई, टिण्डे एवं परमल आदि की खेती के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 राकेश पाण्डेय ने कृषकों को गेहूॅ की फसल में बीमारी एवं कीटों की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी द। डॉ0 पाण्डेय ने गन्ने की फसल के साथ इन्टर क्रॉपिंग फसलों की जानकारी दी साथ ही खेतों में चूहों से फसल में होने वाले नुकसान के संबंध में एवं चूहा नियंत्रण के उपाय भी बताया। डॉ0 पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिलेटस वर्ष-2023 का आयोजन किया जा रहा है, जो कृषकों के लिए सुनहरा अवसर सिद्ध हो सकता है। डॉ0 पाण्डेय द्वारा मोटे अनाज की फसलों एवं उनके लाभ से सभी को अवगत कराया गया।
आयोजित किसान दिवस में कृषकों के द्वारा अपनी समस्याऐं रखी गयी, जिसमें  कृषक श्री छत्रपाल तहसील बहेड़ी के द्वारा रिछा ब्रांच पर पानी की आपूर्ति कम होने के कारण गेहॅू की फसल में पानी नहीं लग पा रहा है के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। श्री सीताराम द्वारा सुझाव दिया गया कि गेहूॅ क्रय सेंटर पर फसल लाने पर किसानों को प्रोत्साहन धनराशि मिलती थी, जो कि वर्तमान समय में बन्द कर दी गयी इसको पुनः लागू किया जाना चाहिए। श्री छत्रपाल सिंह द्वारा अपने ग्राम राठ में मण्डी समिति में तोल काटा लगाने की मांग की गयी। कृषक श्री एम0पी0 सिंह तहसील ऑवला के द्वारा सुझाव दिया गया कि के0सी0सी0 के रू0 1.00 लाख तक ऋण पर कृषि भूमि बंधक नहीं होनी चाहिए।
उप कृषि निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक आई0वी0आर0आई0 के द्वारा कृषकों से अपील की गयी कि वह प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाज की खेती पर आगामी समय में विशेष ध्यान दिया जायें। उप कृषि निदेशक के द्वारा उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया कि पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत बैंक खाते का आधार सीडेड/एन0पी0सी0आई0 से लिंक एवं लैंड सीडिग अवश्य करा लें।
कृषक श्री गांविद किशोर ग्राम रिछा, तहसील बहेड़ी एवं मो0 कमर मलिक तहसील बहेड़ी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारिगणों एवं कृषकगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper