उमेशपाल हत्याकांड: कस्टडी रिमांड में अतीक अहमद, क्या बेटे असद के जनाजे में हो पाएगा शामिल? जानें क्या है नियम

प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को धूमनगंज पुलिस ने गुरुवार रात को नैनी जेल से कस्टडी रिमांड पर ले लिया. पुलिस अतीक और अशरफ से 4 दिनों तक पूछताछ करेगी. ऐसे में अतीक का अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल होना नामुमकिन लग रहा है. क्योंकि कस्टडी रिमांड के दौरान परोल नहीं मिल सकती है. लेकिन अगर अतीक की तरफ से जनाजे में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी के यहां अर्जी दी जाती है तो उस पर विचार हो सकता है. क्योंकि पुलिस द्वारा आरोपी को कस्टडी रिमांड में लेने के बाद डीएम के पास ही इसका अधिकार है.

लेकिन अभी तक अतीक की तरफ से ऐसी कोई अर्जी डीएम के पास नहीं दी गई है. अतीक के वकील ने भी इस बात की जानकारी दी है कि इस तरह की कोई अर्जी फ़िलहाल नहीं दी गई है. शुक्रवार को जब असद का शव प्रयागराज लाया जाएगा उसके बाद अगर अतीक कोई अर्जी देता है तो डीएम अपने विवेकाधिकार से उसे जनाजे में शामिल होने की अनुमति दे भी सकते हैं और नहीं भी.

गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी के पारीक्षा डैम के पास एनकाउंटर में मार गिराया था. दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टर्स के पैनल द्वारा रात 2 बजे संपन्न हुआ. मेडिकल कॉलेज के मॉर्चरी में शव को रखा गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक असद के नाना और मौसा शव लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि अभी असद के परिजन निकले हैं कि नहीं.

उधर असद के एनकाउंटर के बाद मां शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं, ताकि बेटे के जनाजे में शामिल हो सकें. कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज के आस-पास के जिलों की कोर्ट में वकील के माध्यम से सुरेंदर करने की फ़िराक में हैं. उधर पुलिस ने भी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर रखी है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper