एकलव्य जेईई/नीट निःशुल्क कोचिंग सोनभद्र के नये छात्र/छात्राओं का काउंसलिंग संपन्न
सोनभद्र,जिला समाज कल्याण अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी जनपद सोनभद्र में 13 जून, 2023 को एकलव्य जेईई/नीट निःशुल्क कोचिंग सोनभद्र के नये छात्र/छात्राओं का काउन्सलिंग किया गया। काउन्सलिंग मे नीट के 212 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 70 बच्चे व जेईई के 98 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 25 छात्र/छात्रा उपस्थित होकर अपना काउन्सलिंग कराये। काउन्सलिंग के उपरान्त पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एवं रेजोनेंस के शिक्षक द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन किया गया। नये बैच का शुभारम्भ दिनांक 16 जून,2023 को टोल प्लाजा के पास राजकीय पालिटेक्निक रोड पर नये भवन पर राज्यमंत्री समाज कल्याण श्री संजीव कुमार गोड़ व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------