एग्री स्टार्टअप कांक्लेव एवं पीएम किसान सम्मान सम्मेलन हेतु 100 कृषक नई दिल्ली के लिए रवाना

बरेली: कृषि विज्ञान केंद्र आई वी आर आई ,बरेली द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों के 100 चयनित प्रगतिशील कृषकों को आई.ए.आर.आई, पूसा नई दिल्ली में 17 अक्टूबर 2022 को होने वाले एग्री स्टार्टअप कांक्लेव एवं पीएम किसान सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए 100 कृषक दो बसों द्वारा भेजे गए हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ श्री रंजीत सिंह कृषकों का उक्त कार्यक्रम में भ्रमण करवाएंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे एवं कृषकों को कृषि पशुपालन आदि व्यवसाय से जुड़े विषयों में आने वाली चुनौतियों के बारे में संबोधित करेंगे।

बरेली से ए सी सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper