एनटीपीसी रिहंद में बालिका सशक्तिकरण अभियान की बालिकाओं के लिए मैजिक शो एवं कठपुतली शो का आयोजन

सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के मनोरंजन हेतु एनटीपीसी रिहंद के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में मैजिक शो तथा कठपुतली शो का आयोजन किया गया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मैजिक शो एवं कठपुतली शो शामिल हैं। कठपुतली शो का आयोजन तंबाकू निषेध एवं अन्य विषयों पर किया गया। वहीं मैजिक शो का भी बच्चों नें भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमति माया सिंह एवं अन्य पदाधिकारी महिलाएं, एनटीपीसी रिहंद के पदाधिकारीगण तथा बालिका सशक्तिकरण की 120 बालिकाएँ भी उपस्थित रही।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper