एनटीपीसी रिहंद में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है । जिसके तहत परिसर एवं आस-पास के ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में एनटीपीसी रिहंद परिसर में स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में गुरुवार को “स्वच्छता ही सुरक्षा” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं टाउनशिप की महिलाओं हेतु किया गया था। तथा कार्यक्रम में 105 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper