एनटीपीसी विंध्याचल में स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली के साथ स्वच्छता पखवाड़े का किया गया आयोजन

विन्ध्यनगर,भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान दिनांक 16 मई से 31 मई 2023 तक चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना मे स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 16 मई को प्रातः 06:00 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क विंध्यनगर में स्वच्छता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उदेश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में भी नगर परिसर के स्कूली बच्चों, गृहणियों एवं कर्मचारियों हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह रैली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क से प्रारम्भ होकर एनएच2 शॉपिंग पर समाप्त हुई। वहाँ पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों द्वारा साफ-सफाई की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख (विन्ध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक शामिल हुए। इस अवसर एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक के साथ-साथ सुहासिनी संघ की सभी पदाधिकारी व सदस्याएँ, परियोजना में तैनात केन्द्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के सभी जवानों ने भी भाग लिया। इसके अलावा इस रैली में कर्मचारियों एवं महिलाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
रैली के पश्चात श्री नायक ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सभी उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इसके अंतर्गत न स्वयं गंदगी करने तथा न किसी को गंदगी करने देने की शपथ ली। परियोजना प्रमुख (विन्ध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक ने कहा की स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम टाउनशिप परिसर को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। सभी नें लेक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई में अपना सहयोग दिया।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper