एनटीपीसी विंध्याचल में 10 दिवसीय विंध्याचल प्रीमियर लीग का हुआ समापन

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल के नगर परिसर स्थित एन एच 3 ग्राउंड में स्पोर्ट्स काउंसिल विंध्यनगर के सहयोग से विंध्याचल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का समापन किया गया।
इस प्रतियोगिता का समापन 25 मई को मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक द्वारा किया गया साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। इस प्रतियोगिता में टोटल 10 टीमों नें भाग लिया, जिसमें 07 टीमें बड़ों के एवं 03 टीमें बच्चों के थे।
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच स्ट्रोम राइडर एवं डिराडोज़ ब्वॉयज टीम के बीच खेला गया। जिसमें डिराडोज़ ब्वायज टीम 30 रन बनाकर विजय हासिल की। इस टूर्नामेंट में रेहान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, जिसमें उसने 261 स्कोर किया एवं सुरक्षित कुमार नें सबसे ज्यादा 17 विकेट लिया। साथ ही आनंद पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही किड्स टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें तीन टीमों नें भाग लिया, जिसमें टीम ए विजयी रही।
इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधगण के साथ साथ स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper