एनटीपीसी विंध्याचल में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया

एनटीपीसी विंध्याचल में 52 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जिसमें कार्यक्रम का लक्ष्य शून्य नुकसान था, का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज दीक्षित (सहायक श्रम आयुक्त), मुख्य अतिथि श्री सुवास चंद्र नायक (ई डी विंध्याचाल), श्री ई सत्य फनी कुमार(सी जी एम ओ एंड एम), श्री पंकज बलियान (कमांडेंट सी आई एस एफ), श्री प्रबीर कुमार विश्वास (एच ओ एच आर) तथा समस्त जी एम, एच ओ डी उपस्थित रहें।

प्लांट के ED (V) व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस सी नायक जी ने प्लांट से जुड़ी गतिविधियों से अवगत करवाते हुए सुरक्षा विभाग की प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की और आगे भी वर्तमान की तरह प्लांट परिसर को दुर्घटना मुक्त बनाने की अपेक्षा की। नायक जी का कहना है कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने मन को स्थिर रखते हुए स्वविवेक से उसमें सुधार करें और हमारे लक्ष्य शून्य दुर्घटना को सतत सफल बनाए रहें।

सी जी एम (ओ एंड एम) श्री ई सत्य फनी कुमार जी ने पूरे विंध्याचल टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विंध्याचल पावर प्लांट बड़े तो है साथ ही कार्यक्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ हैं।

विशिष्ट अतिथि सहायक श्रम आयुक्त श्री मनोज दीक्षित जी ने प्लांट परिसर के विगत वर्षों में दुर्घटना विहीन होने की प्रशंसा करते हुए आगे के लिए भी अपेक्षा जताई साथ ही उन्होंने श्रमिकों को ई श्रम कार्ड में रजिस्टर करने का सुझाव दिया जिसमें लगभग 40 करोड़ श्रमिक अब तक जुड़ चुके हैं।

कार्यक्रम में आगे की कड़ी में विगत वर्ष की वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रदर्शित की गई तथा अलग अलग सेफ्टी जोन, सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता, सेफ्टी क्विज़, सर्वाधिक रिपोर्टिंग व सुरक्षा के प्रति सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वालों विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया और आगे भी इसी तरह सुरक्षा के प्रति कार्य करने की अपेक्षा की।

कार्यक्रम में श्री मुकेश कश्यप द्वारा गाये गए सुरक्षा गीत की भी काफ़ी प्रशंसा हुई तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन में सुरक्षा विभाग के एच ओ डी श्री आशीष अग्रवाल ने सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper