एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख के रूप में श्री राजीव अकोटकर ने कार्यभार संभाला

सोनभद्र, एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के कार्यकारी निदेशक श्री बसुराज गोस्वामी के स्थानांतरण के बाद सिंगरौली स्टेशन प्रमुख के रूप में श्री राजीव अकोटकर ने दिनांक 09 फरवरी, 2023 को कार्यभार ग्रहण किया। सिंगरौली स्टेशन प्रमुख नियुक्त होने से पहले श्री राजीव अकोटकर एनटीपीसी सोलापुर में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के पद पर कार्यरत थे।
मूलतः मध्यप्रदेश निवासी श्री राजीव अकोटकर ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर से बी.ई मैकनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। श्री राजीव अकोटकर ने वर्ष 1989 में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी लिमिटेड में पीएमआई नोएडा में प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के बाद एनटीपीसी विंध्याचल में प्रचालन विभाग, राख़ प्रबंधन विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं । उन्होंने एनटीपीसी नबी नगर में ईंधन प्रबंधन विभाग में वर्ष 2018-2021 तक कार्यरत रहते हुए अपनी समर्पित सेवाओं से प्रचालन एवं अनुरक्षण गतिविधियों को नये आयाम प्रदान किये। श्री राजीव अकोटकर वर्ष 2021 से 2023 तक एनटीपीसी सोलापुर में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे।
अपने शुभकामना संदेश में श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली, मदर प्लांट और फ्लैगशिप स्टेशन से जुड़ना मेरे लिए गौरवपूर्ण, सौभाग्य और सम्मान की बात है। मैं एनटीपीसी सिंगरौली परिवार का हिस्सा बनने पर स्थानीय जन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ| श्री राजीव अकोटकर ने एनटीपीसी सिंगरौली को देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजना में शुमार बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित जनों से पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ योगदान देते रहने की अपील की |
अपने विदाई संदेश में श्री बसुराज गोस्वामी ने सभी के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं| यूनियन एवं एशोसिएशन के सदस्यों एवं एनटीपीसी परिवार ने श्री बसुराज गोस्वामी के कार्यकाल की अत्यंत सराहना की|
कार्यभार स्थानांतरण एवं पदभार ग्रहण समारोह में श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाईक मैनेजमेंट) एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper