एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत परसवार राजा ग्राम में कंबल वितरण
सोनभद्र: एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा सीएसआर योजना के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम परस्वार राजा के जरूरतमंद, निर्धन, दिव्याङ्ग, विधवा एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं ), संजीवनी चिकित्सालय- एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य अधिकारीगण, यूनियन के मानद सदस्यों, जनप्रतिनिधि द्वारा 210 कंबल का वितरण किया गया। इस कंबल वितरण का उद्देश्य सभी जरूरतमंद जनों को ठंड से राहत दिलाना था।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली सभी जरूरतमंद जनों की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा ठंड से राहत हेतु सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया, ताकि गरीब लोगों को सर्दी के मौसम से राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली समाज कल्याण हेतु भविष्य में भी सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियां जारी रखेगी। अभी हाल ही में एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से 251 लोगों की चिकित्सा सेवा की गई है एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दैनिक आधार पर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है|
इससे पूर्व भी एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा चिल्काडांड एवं बैगा बस्ती-परसवार राजा, अंबेडकर नगर, शक्तिनगर बस स्टैंड, पीडबल्यूडी मोड, ज्वालामुखी मंदिर, कोटा बस्ती क्षेत्र के जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को सर्दी से राहत हेतु कंबल वितरण किया गया था। इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) यूनियन के प्रतिनिधिगण श्री एस के सिंह, (महामंत्री), श्री अनीश कुमार, अध्यक्ष, एचएमएस, श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक(सीएसआर), श्री अविनाश भारती, परस्वार राजा ग्राम प्रधान, शिक्षकगण एवं अन्य एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र