एनटीपीसी सिंगरौली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

सोनभद्र,एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2023 अत्यंत धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्बोधन में सभी महिला कर्मचारियों के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं से सीखना चाहिए कि कैसे कामकाजी जीवन और परिवार में संतुलन रखना चाहिए। एक संगठन के रूप में, एनटीपीसी सिंगरौली सभी महिला कर्मचारियों को एक समावेशी और पूर्वाग्रह मुक्त वातावरण प्रदान करने और सभी महिला कर्मचारियों को यथासंभव सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
तदुपरान्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, सभी महाप्रबंधक गण, एवं सभी महिला कर्मचारियों द्वारा केक काटा गया।
इस अवसर पर सभी महिला कर्मचारियों ने भी महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार व्यक्त किए और एनटीपीसी महिला कर्मचारी केंद्रित योजनाओं और नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न फन गेम्स, प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर एवं सभी महाप्रबंधक गण द्वारा सभी महिला कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्री सिद्धार्थ मंडल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर ) द्वारा किया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper