एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तीकरण अभियान-2023 की बालिकाओं को खेल कूद एवं सहज योग ध्यान सिखाया गया

सोनभद्र,एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत 20 मई से 15 जून 2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान (जेम) कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बालिका सशक्तीकरण अभियान -2023 की सभी ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेल दिवस का आयोजन किया गया है। खेल दिवस के तहत विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे लेमन स्पून रेस, सैक रेस,फन गेम्स, म्यूजिकल चेयर,बॉल थ्रो आदि का आयोजन किया गया। इस खेल दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के धैर्य, टीम प्रयास जैसे विभिन्न कौशल सिखाने में मदद करना एवं शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता करना था।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया| मुख्य अतिथि एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम के समापन में बच्चों का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूम-धाम से मानते हुये जन्मदिन की बधाई दी एवं सभी बच्चों को उपहार भी वितरित किया।
वनिता समाज के माध्यम से सभी बालिकाओं को मानसिक तनाव दूर करने संबंधित जानकारी सहज योग द्वारा ध्यान करना भी सिखाया गया |
वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सहज योग के माध्यम से ध्यान द्वारा हम अपने मानसिक तनाव को दूर कर सकते है एवं अपने मन में अच्छे विचार लाकर अपनी और अपने परिवार कि जीवन शैली में बड़ा बदलाव भी ला सकते है| इसलिए अपने शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए ध्यान करना बहुत आवश्यक है |
इस अवसर पर श्रीमती आरती बेहरा, (बाल भवन प्रभारी), श्रीमती नील कमल भोगल, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, श्रीमती सौम्या कर (टाइनी टोट्स प्रभारी), वनिता समाज की सम्मानित सदस्याएं, एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper