एनसीएल अमलोरी में वार्षिक संस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हुआ कवि सम्मेलन

सिंगरौली,एनसीएल अमलोरी मे वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया।
इस दौरान प्रसिद्ध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कवियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य कवि – तेज नारायण बेचैन, अंतर्राष्ट्रीय लाफ्टर कवि – राजेंद्र मालवीय ,गीत गंधर्व कवि -अभिराज पंकज , ओज अंजनेय कवि -मनु व्रत वाजपेयी ,राष्ट्रीय कवि -डॉ कमलेश राजहंस , हास्य हिलोर कवि – भूषण रागी , गीत गंगोत्री कवयित्री – नीलम कश्यप शामिल थे ।

कार्यक्रम मे डॉ कमलेश राजहंस नें अपनी कविताओं से जताया की कविता मोहब्बत की, इंसानियत की और सामाजिकता की बात करती है नफरत का कविता मे कोई स्थान नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कविता वंचितों, शोषितों के खिलाफ होने वाले अन्याय को दर्शाती है।

इस दौरान हास्य कवि तेज नारायण बेचैन, राजेंद्र मालवीय एवं भूषण रागी ने अपनी हँसी काव्य पाठ से सभी लोगों को सराबोर करते हुए गुदगुदी का संचार भर दिया।

कवि मनु व्रत वाजपेई नें देशभक्ति कविता पाठ करके दर्शकों के बीच देशप्रेम की भावना को जागृत किया एवं इसी क्रम मे उनका साथ देती हुई कवियित्री नीलम कश्यप नें होली के गीतों की एक भावमय प्रस्तुति दी ।
इस दौरान काव्यरस की इस धारा का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत मे महाप्रबंधक अमलोरी श्री आलोक कुमार ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान एनसीएल जेसीसी सदस्य (बीएमएस) श्री राकेश पांडे, जेसीसी सदस्य (सीएमएस) श्री अजय कुमार महामंत्री (सीएमओएआई एनसीएल) श्री सर्वेश सिंह के साथ अमलोरी एवं आसपास के परियोजनाओं के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper