एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र ने सीधी जिला प्रशासन के साथ किया एमओयू, 2.92 करोड़ रु की लागत से किए जाएँगे विविध विकास कार्य

सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीधी जिला प्रशासन के साथ विविध विकास कार्यों हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को सीधी जिले में 2.92 करोड़ रु से सीएसआर के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें सीधी जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे व एनसीएल की ओर से अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के तहत सीधी जिले में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, 9 तालाबों का सीढ़ियो व घाट के साथ विकास एवं ग्राम पंचायत भंवरी व देवारी में 2 स्टॉप डेम के निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने एनसीएल की सीएसआर पहल के माध्यम से सामुदायिक विकास कार्यों में योगदान की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि अमलोरी क्षेत्र सीएसआर से सिंगरौली क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाना, आँगनवाड़ी का निर्माण एवं विकास, स्कूलों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था, माड़ा ईको पार्क में विद्धुतिकरण, ई-रिक्सा, पोर्टबल टॉयलेट की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण सीधी जिले के पतुलखी में सामुदायिक भवन का निर्माण और सीधी में ही 273 हैंडपंप लगाने जैसे कार्य करवाए गए है ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper