एनसीएल के जयंत क्षेत्र ने जैतपुर में महिलाओं तथा बच्चों के लिए लगाया पोषण आहार वितरण शिविर
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत, ग्राम जैतपुर में निःशुल्क पोषण आहार वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान लक्ष्मी मार्केट एवं पिपिरा लाल स्थित आंगनबाड़ी के माध्यम से 147 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व 2 वर्षीय कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक आहार जैसे – गुड़, चना, प्रोटीन पाऊडर आदि का वितरण किया गया । इसके साथ ही उपस्थित लोगों को आवश्यक औषधि, कैल्शियम, आयरन की गोली आदि भी बांटी गई और सभी महिलाओं एवं बच्चों को वितरित समग्री के उपयोग की विधि भी समझायी गयी ।
गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र एनसीएल का सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला क्षेत्र है, पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में जयंत क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत विविध कार्य करवाए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य व पोषण शिविरों का आयोजन, युवा ग्रामीणों के लिए 15 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर लगाया, वन विभाग को फ़ायर ब्रिगेड मुहैया करवाना आदि शामिल है। साथ ही जयंत क्षेत्र ने मुडवाणी डेम बैगा बस्ती में जल प्रदाय हेतु पाइप लाइन आदि का कार्य भी सीएसआर के तहत करवाया है ।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र