एनसीएल के बीना क्षेत्र ने सोनभद्र के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों के लिए सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के साथ किया एमओयू

सोनभद्र,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (आईएसएसओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया ।
इस एमओयू के अनुसार बीना क्षेत्र के द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ₹120 लाख की लागत के 4 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण एवं उनका 3 साल तक का रख-रखाव किया जाएगा। ये शौचालय उतरप्रदेश के सोनभद्र जिले में दुद्धी हेल्थ केयर सेंटर, नगवां हेल्थ केयर सेंटर, करमा हेल्थ केयर सेंटर तथा कोन हेल्थ केयर सेंटर जैसे चार स्थानों पर बनाए जाएँगे। इस दौरान एनसीएल की ओर से बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजीव सिंह तथा एसआईएसएसओ की ओर से उ.प्र. स्टेट ब्रांच कंट्रोलर श्री फतेह बहादुर सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर बीना क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी कार्मिक श्री पी.के. श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी सीएसआर उपस्थित व अन्य उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल ने पहले भी सिंगरौली-वाराणसी मार्ग पर सीएसआर के तहत सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से 4 पब्लिक शौचालयों का निर्माण करवाया है । एनसीएल लगातार अपने सीएसआर कार्यों से सिंगरौली व सोनभद्र परिक्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper