एनसीएल को समय से फाइनेंशियल स्टेटमेंट जमा करने के लिए लगातार पाँचवी बार मिला सम्मान,बनी कोल इंडिया की अव्वल कम्पनी
सिंगरौली,21वीं डीएफ सह सीएफओ समन्वय बैठक में कोल इंडिया द्वारा एनसीएल के वित्त विभाग को 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के फाइनेंसियल स्टेटमेंट (वित्तीय विवरण) को समय से जमा करने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है। वित्त विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी वित्तीय जानकारियों को समय से कोल इंडिया मुख्यालय को उपलब्ध करवाया है।
एनसीएल की ओर से यह पुरस्कार कम्पनी के निदेशक (वित्त) श्री राजनीश नारायण, महाप्रबंधक(वित्त), उप-महाप्रबंधक(वित्त) व अन्य उपस्थित सदस्यों ने ग्रहण किया । एनसीएल को यह सम्मान कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) श्री देवाशीष नंदा ने दिया। इस अवसर पर कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (वित्त) श्री एस के मेहता भी उपस्थित रहे।
डीएफ सह सीएफओ समन्वय बैठक के दौरान कोल इंडिया एवं इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक(वित्त) व वित्त विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे । कंपनी की इस उपलब्धि पर एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह व निदेशक मंडल ने बधाई दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एनसीएल को इस क्षेत्र में पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
रवीन्द्र केसरी