एनसीएल जयंत की स्पोर्ट्स एकेडमी के एथलीटों ने दिखाया हुनर

मध्य प्रदेश की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 5 स्वर्ण सहित 11 पदक

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र में निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत संचालित निःशुल्क आवासीय स्पोर्ट्स एकेडमी में एथलेटिक्स विधा में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने मध्य प्रदेश की 58 वीं अंतरजिला राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष-2022-23 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक अपने नाम किए हैं |

यह प्रतियोगिता दिनांक 20 और 21 अगस्त 2022 को भोपाल में आयोजित की गयी थी जिसमें एनसीएल की स्पोर्ट्स एकेडमी, जयंत में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने सिंगरौली जिले की ओर से भाग लिया था |

इस प्रतियोगिता के दौरान राघवेन्द्र यादव ने 80 मीटर हर्डल में प्रथम, अभिषेक सिंह ने गोला फ़ेंक में प्रथम , चन्दन यादव 10 हजार मीटर में प्रथम व 5 हजार मीटर में द्वितीय, हरिओम ने लम्बी कूद में प्रथम , धीरज कुमार ने त्रिकूद में प्रथम व लम्बी कूद में द्वितीय, अनिल यादव ने भाला फ़ेंक में द्वितीय, संस्कार राय ने 400 मीटर में द्वितीय, आकाश विन्द ने 80 मीटर हर्डल में द्वितीय , आशीष पटेल ने 300 मीटर में तृतीय तथा आशीष कुमार बिन्द ने 3000 हजार मीटर में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है |

इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स एकेडमी के कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 05 स्वर्ण पदक, 05 रजत पदक एवं 01 कांस्य पदक जीतकर एन.सी.एल.एवं सिंगरौली जिले का नाम रोशन किया है | इसके पूर्व अभी हाल ही में म॰प्र॰ राज्य एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021-22 में एनसीएल जयंत स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया था |

गौरतलब है कि एनसीएल के जयंत क्षेत्र में चल रही निःशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी में वर्तमान समय में कोच श्री रामानन्द सिंह व श्री राम पोष के मार्गदर्शन में 18 प्रतिभावान बालकों को एथलेटिक्स विधा में राष्ट्रीय स्तर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, उनके रहने-खाने एवं शिक्षा की व्यवस्था भी एनसीएल ने निःशुल्क की है। एनसीएल सीएसआर के तहत एकेडमी का विस्तार भी कर रही है जिससे भविष्य में यहां पर अधिक बच्चों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था हो सकेगी |

रविंद्र केसरी की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper