एनसीएल जयंत में बाल दिवस पर मनोरम इको पार्क का हुआ उद्घाटन
सोनभद्र: सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र में एक मनोरम इको पार्क का उद्घाटन किया गया । यहाँ पर सभी आयु के लोगों के मनोरंजन एवं शांत चित्त होकर बैठने व प्रकृति का आनंद लेने का प्रबंध किया गया है । साथ ही यहाँ पर सुंदर फाउंटेन, बच्चों के लिए झूलों व अन्य खेलों की व्यवस्था भी की गयी है ।
पार्क को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है जहां पर लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं । इसके साथ ही यहाँ पर शौचालय व अन्य आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गयी है ।
सोमवार को जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमार ने पार्क का उद्घाटन किया । श्रीमती किरण कुमार ने कहा कि इस इको पार्क के बन जाने से कॉलोनी व आस-पास के बच्चों के मनोरंजन तथा शारीरिक व बौद्धिक विकास में मदद मिलेगी । उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों व आस पास के लोगों को पार्क को सुपुर्द किया और कहा कि यह पार्क सभी लोगों का है इसलिए ध्यान रखें कि पार्क में कोई भी गंदगी ना फैलाये ।
जयंत क्षेत्र में स्थित रोज़ गार्डन ईको पार्क पहले से ही सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है । यहाँ पर म्यूजिकल फाउंटेन, बच्चों के लिए झूलों, ओपन एयर थिएटर, टॉय ट्रेन, हरी घास से आच्छादित लॉन एरिया, सेल्फी प्वाइंटस, विशाल तालाब एवं विविध फूलों से सुसज्जित क्यारियों व सुंदर कला कृतियों के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपने परिवार के साथ यहाँ पर आते हैं । ऐसे में एक और पार्क बन जाने से क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।
सोनभद्र से रविंद्र केसरी की रिपोर्ट