एनसीएल झिंगुरदा में 15 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद शिविर हुआ संपन्न
रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) झिंगुरदा क्षेत्र में सीएसआर के तहत संचालित 15 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में झिंगुरदा, चुरकी, चतरी, चकरिया, खिरवा सहित आस पास के 10 गांवो से 150 बच्चों ने भाग लिया ।
कैंप के दौरान बच्चों ने एथलेटिक्स, कबड्डी ,फुटबॉल जैसे खेलों की बारीकियों को समझा । इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में छुपी हुई खेल प्रतिभा को निखार कर उन्हें खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए सही राह व मार्गदर्शन देने का प्रयास किया गया ।
समापन समारोह के दौरान झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और भविष्य में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयारी करने हेतु प्रेरित किया । श्री सिंह ने बच्चों को भविष्य में भी परियोजना की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान झिंगुरदा क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री गौरव वाजपेयी, प्रबन्धक(कार्मिक) श्री विवेक चतुर्वेदी, सीएसआर नोडल अधिकारी श्रीमती पारुल यादव सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे ।
समापन समारोह के अंत में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जर्सी, जूते आदि का वितरण किया गया । शिविर के सफल संचालन में अध्यापकों, खेल शिक्षकों एवं एनसीएल के खेल कर्मियों का विशेष योगदान रहा । गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में खेल-कूद, शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण तथा स्वास्थ्य इत्यादि के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र