एनसीएल ने तय तिथि से 24 दिन पहले हासिल किया वार्षिक कोयला उत्पादन प्रेषण व अधिभार हटाव लक्ष्य

सिंगरौली, कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने बीते दिनों में कोयला उत्पादन सहित कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. एनसीएल ने बीते मंगलवार को अपने 122 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन के लक्ष्य को वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति के 24 दिन पहले हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही गुरुवार की प्रथम शिफ्ट में एनसीएल ने अपने 122.43 मिलियन टन के सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन को तोड़ कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस नए कीर्तिमान के साथ एनसीएल ने कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव तीनों लक्ष्यों को समय से पहले पूरा कर लिया है ।

एनसीएल के इस विशाल प्रदर्शन पर, सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक ने टीम एनसीएल को बधाई दी है और इस बड़ी कामयाबी का श्रेय सभी एनसीएल कर्मियों को दिया है , जिनके अथक परिश्रम से कंपनी ने पहाड़ जैसे लक्ष्यों को समय से पहले हासिल कर लिया है।

गत दिवस (बुधवार) तक एनसीएल ने 8.10 % की शानदार वार्षिक वृद्धि के साथ 122.40 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है । साथ ही एनसीएल ने 6.41% की वार्षिक वृद्धि के साथ अपने सभी ग्राहकों को 125.00 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है । कंपनी ने देश के विभिन्न बिजली घरों को भी 112.01 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की है । एनसीएल अपने कुल कोयले का 90 प्रतिशत कोयला, बिजली घरों को प्रेषित करती है ।

एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन किया है और बीते बुधवार तक बेहतरीन 27.20% वार्षिक बढ़त के साथ 428.66 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा लिया है। एनसीएल को वर्ष 2022-23 में 410 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाने का लक्ष्य दिया गया था जिसे कंपनी ने अपने कर्मियों की मेहनत व परिश्रम के बदौलत पहले ही गत फरवरी माह में हासिल कर लिया था। अधिभार हटाव में यह उपलब्धि, एनसीएल को आने वाले समय में कोयला उत्पादन में सहायक होगी।

एनसीएल का कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव तीनों लक्ष्यों को समय पहले हासिल कर लेना कर्मियों के लिए एक गौरवान्वित क्षण है । कंपनी देश की ऊर्जा आपूर्ति में अपना अहम योगदान देने हेतु सदैव तत्पर है ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper